Game 1 done and dusted in the third edition of the Women’s T20 Challenge 2020, which witnesses the Indian cricketers in action for the first time since the T20 World Cup in Australia earlier this year, as Velocity make amends for their twin defeats to Supernovas last year by beating the Harmanpreet Kaur-led side by five wickets to become the first team to get some points on the board.
मिताली राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी ने बुधवार को महिला टी-20 चैलेंज में जीत से आगाज किया है। वेलोसिटी ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवाज को पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने 20 ओवर्स में आठ विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। जवाब में वेलोसिटी ने 19.5 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
#SpnvsVel #SupernovasvsVelocity #EktaBisht