दबंग ने एक दर्जन किसानों के जमीन पर किया अवैध कब्ज़ा
#Dabang ne #Kishano ki jameen par #Kiya avaidh kabza
बाँदा में एक बार फिर दबंगई के चलते गाँव के एक दर्जन किसानो की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने का मामला प्रकाश में आया है जहाँ गाँव के एक दबंग व्यक्ति ने किसानो की जमीन पर कब्जा कर उससे मिटटी निकालकर बेच दी और तालाब खुदवा दिया, दर्जन भर ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए जमीनों को कब्जामुक्त कर मिटटी मुआवजा दिलवाने और जाँच करवाकर दोषियों को सजा दिलाने की माँग की ।