गांव में रह रहे एक दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी स्कूल की छत पर उसके पिछवाड़े बनी हुई खिड़कियों पर अबैध रूप से टपरा जालपा बंद कर दिया और स्कूल सहित अन्य ग्रामीणों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं जब ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने उसकी हरकत का विरोध किया तो उसने उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की धमकी तक दे डाली।
सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का ताजा मामला जनपद के ब्लॉक बार अंतर्गत कुआगाँव का है । जहां संचालित सरकारी कन्या प्राथमिक विद्यालय कि लगभग 80 डिसमिल भूमि थी जिस पर केवल 12 डिसमिल में विद्यालय का निर्माण है एवं बाकी 68 डिसमिल जमीन पर गांव का ही दबंग प्रव्रत्ति का जगदीश सिंह राजपूत कब्जा किए हुए हैं । जो अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य और भानपुर का मंडल प्रभारी बताता है उसने अपने घर पर एक इसी प्रकार की नेमप्लेट भी लगा रखी है जो अपने परिवार एवं जानवरों सहित वहां निवास कर रहा है साथ ही इस स्कूल की लाइट एवं स्कूल का छत अपने उपयोग में भी लिए हुए हैं। इतना ही नहीं उसी जमीन से सजी हुई अन्य ग्रामीणों की जमीन पर भी वक्त दबंग ने जबरन अपना कब्जा जमा कर तारबारी कर ली है।
दबंग का आतंक इतना है कि वह किसी को उस परिसर में अंदर आने भी नहीं देता इस व्यक्ति पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज है। निवर्तमान प्रधान कृष्णप्रताप द्वारा इसकी शिकायत की गई तो उसने मामला दबाने के लिए ग्राम प्रधान पर मारपीट का झूठा मुकदमा भी लिखवा दिया। प्रपत्रों में भी लगभग 80 डिसमिल भूमि प्राइमरी विद्यालय के नाम से दर्ज है लेकिन उसके बावजूद भी जो दबंग वहां निवास कर रहा है । मिली जानकारी के अनुसार जमीन के संबंध में कब्जाधारी के पास कोई भी प्रपत्र नहीं है । ग्रामीणों द्वारा पहले भी कई शिकायत इस प्रकरण की गई लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई ना होने से दबंग के हौसले बुलंद है । इसी के चलते दबंग ने डाकघर की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है साथ ही कुछ ग्रामीणों की भूमि पर भी इस दबंग बे कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों का भी कहना है कि यह दबंग किस्म का व्यक्ति है जो अवैध रूप से विद्यालय एवं डाकखाने की जमीन पर कब्जा किए हुए है । इस मामले में ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप द्वारा बताया गया कि गांव का एक दबंग व्यक्ति जगदीश सिंह स्कूल के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं और यदि इस मामले में हम लोग कोई कार्यवाही करते हैं तो वह उल्टा हम पर ही मुकदमा पंजीकृत करवा देता है। जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की गई है।
हालांकि यह मामला जब जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार के संज्ञान में आया । तब उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया।