राजधानी भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज पर अतिक्रमण की कार्यवाही की गई तथा विधायक मसूद पर भी धारा 153 के तहत तलैया थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन की कार्यवाही को लेकर विधायक मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट था, मैंने कभी किसी के धर्म के बारे में बुरा नहीं बोला, मेरे धर्म के बारे में जब बुरा बोला गया उसका रिएक्ट करने का मुझे संवैधानिक अधिकार है। मुझे जानकारी मिली की खानू गांव स्थित मेरे कॉलेज के एक हिस्से को तोड़ दिया गया है, जबकि न्यायालय से मुझे परमिशन मिल चुकी है। यह बीजेपी सरकार दमन और डराने का काम कर रही है। हम लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा करने वाले लोग है घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। विधायक मसूद ने कहा कि अगर बच्चों को खुले मैदान में भी पढ़ाना पढ़ेगा तो भी हम ज़रुए पढ़ायेंगे। सरकार मुझपर दबाव बनाने के लिए कार्यवाही कर रही है।