Political mercury has intensified in West Bengal ahead of next year's assembly elections. Union minister and senior party leader Amit Shah has reached a two-day visit to boost BJP's preparations for the Bengal assembly elections. Amit Shah reached Bankura on Thursday. Here he paid floral tributes to freedom fighter Lord Birsa Munda. After this, Amit Shah targeted Chief Minister Mamata Banerjee.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी पारा तेज हो गया है. बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को अमित शाह बांकुरा पहुंचे. यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
#AmitShah #MamtaBanerjee #oneindiahindi