अंधविश्वास में आकर नाबालिग बेटी की चढ़ाई बलि, यह है पूरा मामला
#Andhvishwash #Nabalik beti #Chadhai bali #Yah hai mamla
बाराबंकी के एक गाँव में एक एक व्यक्ति ने एक ढोंगी तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी नाबालिग बेटी की बलि चढ़ा दी और गुपचुप उसे दफना दिया | बेटी की बलि चढ़ाये जाने से पूरे गाँव में कोहराम मच गया और पत्नी पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुँच गयी लें पुलिस ने इसे बलि न मानते हुए मारपीट के दौरान बेटी की जान जाने की घटना मान रही है | पुलिस ने शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की बात कर रही है |