न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहीं हैं माँ और बेटी, यह है पूरा मामला
#lockdown #ma-beti #nayay pane ke liye #bhatak rahi
एंकर-खबर बलिया से है। जहां दबंगो की गुंडागर्दी का शिकार माँ बेटी न्याय की फरियाद लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।मां बेटी अपने घर की गिरी दीवार खड़ी करने के लिए पिछले कई माह से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से न्याय की गुहार लगा रही है।लेकिन मामले को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर बेपरवाह बने हुए हैं।जबकि दबंग पीड़ित परिवार को उनके घर की दीवार नही खड़ी करने दे रहे है।मामला नरही थाना क्षेत्र के नरही गांव का है। जहां रहने वाली किरण तिवारी के घर की दीवार कई महीने पहले गिर गयी।किरण के पति रोजगार के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते है।किरण अपनी बेटियों के साथ गांव में रहती है।घर की गिरी दीवार को जब किरण ने दोबारा खड़ी करना चाहा तो पड़ोसी दबंगो ने गुंडागर्दी कर काम रोक दिया।पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से करते हुए अपनी और बेटियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए दीवार खड़ी करने के लिए गुहार लगाई।लेकिन स्थानीय पुलिस मामले को लेकर लापरवाह बनी हुई है।हताश निराश पीड़ित परिवार मामले को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से पिछले कई माह से न्याय की गुहार लगा रहे है।लेकिन अफसरों की बेपरवाही से पीड़ित परिवार दहशत के माहौल में जीने के मजबूर नजर आ रहा है।