जबलपुर नगर निगम कार्यालय में चाकू लेकर पहुंचे 2 युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल ओमती पुलिस को खबर मिली कि परिसर में दो लोग चाकू के साथ पहुंचे है। पुलिस ने तुरन्त एक्शन लेते हुए अभिषेक और सचिन नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी बटन वाले चाइना चाकू के साथ पकड़े गए है और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।