कुशीनगर। 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले एक महिला का सिर कटा शव मिला था। इस हत्याकांड का कुशीनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। वह महिला मित्र के खरीदे गए टेंपो को अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर रात में बुलाकर बाइक से उसे ले गया और गला काटकर हत्या कर दी। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अभियुक्त अभी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।