Scindia Royal Family of Gwalior Story: ग्वालियर का सिंधिया राज घराना हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. चाहें बात आजादी के पहले की हो या फिर बाद की, किसी ना किसी वजह से ये परिवार सुर्खियों में रहा है. इसी परिवार से जुड़े मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पिता माधवराव सिंधिया (Madhav Rao Scindia) का एक किस्सा बड़ा मशहूर है. एक बार माधवराव सिंधिया को लंदन पुलिस (London Police) ने गलत तरीके से गाड़ी चलाने के कारण चालान काट दिया. जब माधवराव ने अपना परिचय दिया तो पुलिस वाले ने कहा कि वो भी ईरान (Iran) का शाह है. क्या था वो पूरा किस्सा जानने के लिए देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...