SRH vs RCB Eliminator : Virat Kohli departs early as Jason Holder strikes| वनइंडिया हिंदी

Views 37

The finger is up and Kohli was already walking, strangled down the leg-side, Holder shortened his length and got the ball to nip back into the right-hander, Kohli had the angle covered as he looked to tuck it to the on-side. The ball caught the glove and Goswami takes a sliding catch down the leg-side. Kohli was looking to be positive, but he has been sent packing early.

विराट कोहली बतौर ओपनर बल्लेबाज आईपीएल में काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहे हैं. पहली बार आईपीएल 2020 में विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ओपनर की भूमिका में दिखे. इससे पहले भी कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना था कि कोहली को ओपन करना चाहिए. पर हुआ क्या? सारे प्लान चौपट हो गया. विराट कोहली सात गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेसन होल्डर ने चलता किया. और कोहली के आउट होते ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा. दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली कैच आउट हुए. जेसन होल्डर की एक टप्पा खाती हुई गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी.


#IPL2020 #ViratKohli #SRHvsRCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS