T Natarajan's special delivery to get AB de Villiers out after his fifty. And T Natajan gets the big man with an unplayable yorker. The middle-stump is rooted out of the ground. Virat Kohli, at the dug-out, is watching with disbelief.Natarajan has delivered for Sunrisers Hyderabad so often with his yorkers and he does it once again. AB de Villiers departs for 56.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टी नटराजन के एक घातक यॉर्कर पर वे 56 रन बनाकर आउट हो गए। बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज 10 और नवदीप सैनी 9 रन बनाकर नाबाद रहे।इस मुकाहले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
#IPL2020Eliminator #TNatarajan #ABdeVilliers