In 2014, Union Health Minister Dr Harsh Vardhan had first announced the National Cancer Awareness Day with an aim to generate awareness on early detection and avoid leading cancer causing lifestyles.
हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य कैंसर होने के संभावित कारणों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना एवं कैंसर के प्राथमिक स्तर पर ही उसकी पहचान करने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी. सितंबर 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 7 नवंबर 2014 को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी.
#NationalCancerAwarenessDay2020 #CancerSymptoms