कप्तान डेविड वार्नर के नाबाद 85 रन और रिद्धिमान साहा के नाबाद 58 रनों के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से करारी मात देकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है. हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. लेकिन मुंबई इंडियंस कैसे हार गई और क्या कारण रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत गई. आज इसी पर बात करेंगे.
#IPL2020 #IPL13 #IPLNewsUpdates