स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में रायशुमारी नहीं किए जाने से नाराज साधु संत सर्किट हाउस पर कृषि मंत्री से मिले महाकाल वन प्रोजेक्ट और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत महाकाल मंदिर और इसके आसपास हो रहे विकास कार्यों में साधु-संतों से रायशुमारी नहीं किए जाने से नाराज साधु समाज मंगलवार दोपहर कृषि मंत्री कमल पटेल से मिले। इस दौरान संत समाज ने महाकाल और इसके आसपास किए जा रहे विकास और निर्माण कार्य को लेकर साधु संतों से किसी प्रकार की कोई रायशुमारी नहीं करने को लेकर जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की इस दौरान महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने बताया कि उन्हें कृषि मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है।