लखीमपुर खीरी-क्षमता से अधिक नेपाली प्रवासी मजदूरों से भरी बस प्राइवेट शार्ट सर्किट के चलते लगी आग,, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गौरीफंटा में यात्री को ले जा रही थी बस,, महिलाओं और बच्चों ने बस से कूदकर लोगों ने बचाई जान मौके,,तीन लोग चोटिल,, मोके पर अफरा तफरी का माहौल,, पलिया कोतवाली के बंशी नगर पुलिस चौकी के पास की घटना ।