दिनांक 06.11.2020 को ग्राम जीवनपुरखेडा के एक कुए मे लाश मिलने की सूचना पर थाना पंवासा पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 23/2020 कायम किया गया व टीम मौके पर पहुंची। लाश को कुएं से निकालने पर पहचान राजेश पिता पदम सिंह निवासी ग्राम करोदिया के रूप में हुई। लाश का मौका मुआयना करने पर गले व शरीर पर घाव दिखे। मामला हत्या का प्रतीत होने पर थाना पवासा पुलिस द्वारा अपराध क्र. 190/2020 धारा 302,201 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सूचना मिली की मृतक राजेश को आखरी बार गांव के रहने वाले दो व्यक्तियों के साथ देखा गया था, जिनके बीच में पहले भी जमीन की बात को लेकर गाली गलौच व झगड़ा हुआ था। संदेहीयो को मुखबिर की सूचना पर अभिरक्षा में लेकर टीम द्वारा सघन पूछताछ करते बताया कि गांव में स्थित एक कुए पर शराब पीने के बाद जमीन की बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी गणों द्वारा मृतक राजेश की हत्या गला दबाकर करने के उपरांत शव को कुएं में फेंक कर घटनास्थल से भाग गए थे। आरोपी गणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। जिसके बाद विधिवत गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई।