कानपुर: सदैव जनता के सम्पर्क में रहकर जनता की समस्याओं का समाधान कराने वाले गोविन्द नगर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने हॉस्पिटल से एक वीडियो जारी कर जनता को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुये उनकी समस्याओं के समाधान हेतु उनके कार्यालय में अपनी समस्या दर्ज कराने का सुझाव दिया है।बहुत ही कम समय में जनता के दिलों पर राज करने वाले विधायक सुरेन्द्र मैथानी कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो महीने से अस्वस्थ चल रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि बीमार होने के बावजूद वो लगातार जनता की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के कार्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखते हैं।हॉस्पिटल में भर्ती सुरेन्द्र मैथानी ने एक वीडियो के माध्यम से जनता को संदेश देते हुये बताया कि उनके पैर की धमनियों ( नशों ) में ब्लाकेज होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें दो महीने तक कम्प्लीट रेस्ट करने की सलाह दी है। हॉस्पिटल से जारी किये गये वीडियो के अंत में विधायक मैथानी ने खुद को जनता का सेवक बताते हुये जनता का आभार व्यक्त किया।