Sadhvi Yogashree told in a special conversation with One India Hindi that she told the whole story till leaving her parents at the age of five and then living under Yogi Jeevanath Maharaj to graduate, PG, MPhil doctorate and PhD. She also claims to be the most educated female Mahant in Rajasthan.
साध्वी योगश्री ने वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में बताया की महज पांच साल की उम्र में माता-पिता से साथ छूटने और फिर योगी जीवननाथ महाराज के सानिध्य में रहकर स्नातक, पीजी, एमफील डॉक्टरेट और पीएचडी करने तक की पूरी कहानी बताई। ये राजस्थान में सबसे अधिक पढ़ी-लिखी महिला महंत होने का दावा भी करती हैं।
#Jhunjhunu #SadhviYogashree #MahantPhD