रंगोली प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया अपना हुनर

Bulletin 2020-11-12

Views 4

जगतपुर। उतरांव थाना क्षेत्र के निमिथरिया बाजार स्थित के डी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र और छत्राओ द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें स्कूल की बेटियों ने तरह-तरह की रंगोली बनाकर अपना हुनर पेश किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 10 की छात्रा सृष्टि पटेल, वही कक्षा 10 के ही छात्रा कोमल पटेल द्वितीय स्थान और कक्षा 10 की छात्रा रिया मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जलवा कायम किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने रंगोली प्रतियोगित मे विजेता छात्र और छात्राओं पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिवंश सिंह, कमल सिंह, दिनेश कुमार, मुनाईंलाल, राजेन्द्र शर्मा, ज्ञान सिंह, एकांत बहादुर, बीरेंद्र कुमार, प्रमोद, उपेन्द्र, शैलेश कुमार विजय कुमार, बचईराम, निर्मल, जगदीश, बजरंग पटेल, कुमार, गुलशन, रंजना सिंह, तैयबा, शाहीन, सुप्रिया, अंतिमा, शबाना, यासमीन, आदि अध्यापक और अध्यापिका ने बच्चों को शाबाशी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS