Today, the festival of Dhanteras is being celebrated, the festival of Diwali begins with Dhanteras, on this day there is a law to worship Lord Dhanvantari, Kubera and Maa Lakshmi. Yama, the god of death, is also worshiped on Dhanteras. It is believed that worshiping Yama Devta on this day eliminates the fear of premature death. On this day, donating lamp has special significance for Yama deity.
आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है,धनतेरस से दिवाली के पर्व का आगाज हो जाता है,इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा भी की जाती है. मान्यता है कि इस दिन यम देवता की पूजा करन से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है. इस दिन यम देवता के लिए दीपदान करने का खास महत्व होता है.
#Dhanteras2020 #Diwali2020