मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विवाद का मामला अब इलाहाबाद हाई कोर्ट जा पहुंचा है. याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वकील महक माहेश्वरी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि जिस जगह पर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई है, उसे हिंदुओ को दिया जाए ताकि उस जगह पर भी पुनः मन्दिर का निर्माण किया जा सके. इस याचिका के निपटारे तक कोर्ट जन्माष्टमी या सप्ताह के कुछ दिन ईदगाह मस्जिद के अंदर हिंदुओं को पूजा अर्चना की इजाज़त दे.