Ashish Nehra has given it his all when he takes on the field. Though the results might have not always favoured him but his determination cannot be questioned. One such moment which proved Ashish Nehra’s determination was during the 2003 World Cup against England where he played through injury.
आशीष नेहरा को भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। 2003 वर्ल्ड कप के मैच हो या पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 2004 में फेंका गया आखिरी ओवर। नेहरा ने दर्जनों बार शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के साथ-साथ लगातार 145 से ज्यादा किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने में वो माहिर थे।
#SouravGanguly #AshishNehra #2003WorldCup