झांसी के एरच थाना क्षेत्र में गौंती रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर संबंधित थाना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एरच थाना क्षेत्र में गौती रोड पर रामजीवन पुत्र शिवराज ग्राम धगुंवा जिला हमीरपुर गौंती रोड पर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।