Rohit Sharma can lead Indian batting line-up in absence of Virat Kohli says McGrath| वनइंडिया हिंदी

Views 16

Australia great Glenn McGrath believes Rohit Sharma is a quality batsman and the upcoming Border-Gavaskar series is a great chance for the India opener to step up in the absence of Virat Kohli. BCCI's Selection Committee had decided to rest Rohit Sharma for ODI and T20I series to regain full fitness but included him in India's Test squad for the Border-Gavaskar Trophy. Virat Kohli flew to Australia from Dubai but the India captain will only play 1 Test, the opening day-night fixture in Adelaide, apart from the limited-overs series.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आगामी टेस्ट सीरिज में नहीं रहने वाले हैं. सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलेंगे. एडिलेड वाला. इसके बाद कोहली वापस इंडिया लौट आएँगे. क्योंकि अनुष्का शर्मा मां बनने वाली है. और कोहली पहली बार पिता. ऐसे में विराट कोहली के न रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को बहुत फायदा होगा. और टीम इंडिया को नुक्सान. कोहली तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब ये भी हो जाता है कि भारतीय बैटिंग लाइनअप थोड़ी कमजोर दिखेगी. कोहली के न रहने की वजह से टीम यूँ कहे तो आधी हो जाएगी. ऐसे वक्त में रोहित शर्मा को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. रोहित टेस्ट सीरिज में बतौर ओपनर भूमिका में रहेंगे.

#RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS