शामली। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्कॉड जैसे अभियान चल रहे है। लेकिन शामली जिले के कैराना थाने में तैनात एंटी रोमियों प्रभारी ने वीडियो जारी खुद अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एंटी रोमियो टीम की प्रभारी अंजू ने एसएचओ (SHO) पर गंभीर आरोप लगाए है। तो वहीं, सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने के बाद एसएसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ कैराना को जांच सौंप दी है।