ICMR of Indian Council of Medical Research, ie, has issued a new advisory regarding plasma therapy for the treatment of corona virus patients. In the new advisory, the ICMR has said that plasma therapy is not for all Corona patients, ICMR's advisory came after a meeting of the Union Home Ministry and the Delhi government. Actually, plasma is being given to corona patients on a large scale, after which the Union Home Ministry had asked to issue new guidelines regarding its use. In the new advisory, ICMR states that plasma therapy is not for everyone'
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानि की icmr ने कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को लेकर नई एडवायजरी जारी की है. नई एडवायजरी में ICMR ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी सभी कोरोना मरीजों के लिए नहीं है, ICMR की एडवाजयरी केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार की बैठक के बाद आया है. दरअसल, बड़े पैमाने पर कोरोना मरीजों को प्लाज्मा दिया जा रहा है जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके इस्तेमाल को लेकर नए दिशा निर्देश जारी करने के लिए कहा था. नई एडवायजरी में ICMR ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी सबके लिए नहीं है
#Coronavirus #PlasmaTherapy