एएसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार ने ख़त्म की भूख हड़ताल
#ASp ke ashwasan ke baad #Pidit parivar #Ansan se utha
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे परिजनों को एएसपी ने 7 दिन में किशोरी की बरामदगी का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करा दी है तो वही पुलिस ने आरोपी दबंग युवक की तलाश शुरू कर दी है । महोबा शहर कोतवाली इलाके के जेल के पीछे रहने मजदूर की बेटी को 3 माह पहले पड़ोस का ही दबंग युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था । इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखा था मगर आज तक न तो किशोरी बरामद हुई न ही आरोपी गिरफ्तार हुआ !