करीब चार साल पहले भारत और फ्रांस के बीच 59 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान (Rafale Jet) खरीदने का सौदा हुआ. इनमें से फ्रांस भारत को राफेल की दो खेंप दे चुका है. यानी भारत को अब तक 8 राफेल मिल चुके हैं. 2021 अंत तक सभी 36 राफेल जेट की डिलिवरी कर दी जाएगी. फ्रांस अपनी वायू सेना (France Airforce) राफेल को निकालकर लेजर वैपन से लैस वॉर प्लेन को शामिल कर रहा है. अब सवाल ये है जो राफेल अत्याधूनिक है और दो इंजनों से लैस है. जो परमाणु हथियार लेकर उड़ान भरने में सक्षम है आखिर फ्रांस अपनी वायु सेना से उस राफेल को निकालने की तैयारी क्यों कर रहा है.
#RafaleJet #FrenchAirforce #RafaleFrance