Former Indian pacer Sudeep Tyagi, who represented India in 4 One Day Internationals and one Twenty20 International, announced his retirement from all formats of the game on November 17, Tuesday. The right-arm medium-fast bowler had also featured in 14 games in the Indian Premier League for Chennai Super Kings (CSK) and Sunrisers Hyderabad (SRH).
भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने हाल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समेत भारत की घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था। उस समय किसी को मालूम नहीं था कि सुदीप त्यागी ने संन्यास का ऐलान क्यों किया है। हालांकि, बीते काफी समय से उनको भारतीय क्रिकेट में मौका नहीं मिला रहा था। ऐसे में माना जा रहा था कि वे भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं। यही हुआ भी है और इसी की वजह से उन्होंने संन्यास लिया है।
#SudeepTyagi #SudeepTyagiRetires #LPL