Justin Langer : Australia's unsung hero known for partnership with Mathew Hayden | वनइंडिया हिंदी

Views 172

Justin Langer, the former Australian opener who was known for his big partnerships with Mathew Hayden, turns 50 today. The Perth-born current Australia coach, is perhaps the first batsman in the history of the game who averaged in the forties but was always found vying for the opener slot in the team. While everyone talked about how explosive Hayden batted, Justin Langer largely lived in the shadows but nonetheless was definitely as unsung hero of the formidable Australian team that dominated the world cricket in the previous decade.

जस्टिन लैंगर का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में क्या आता है? ऑस्ट्रेलिया को वो माइटी टीम जो किसी टीम से हारती नहीं थी. मैथ्यू हेडन का वो जोड़ीदार जो मैदान पर आते ही क्रीज से चिपक जाता था. और विरोधियों को पीटकर होश उड़ा देता था. जस्टिन लैंगर शांत स्वभाव के रहे. पर उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता रही. टेस्ट बल्लेबाज का ठप्पा जरुर लगा. पर कुछ पारियां कंगारू ओपनर ने ऐसी खेली. जो अद्भुत थी. जस्टिन लैंगर उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का ओपनर था. जो दूसरों के घर में घुसकर मारना जानती थी. और एक से एक बल्लेबाज. जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के जय और वीरू थे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 5655 रनों की साझेदारी की.

#JustinLanger #Australia #MathewHayden

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS