Australian cricket team coach Justin Langer said a day after his team's victory against the West Indies in the One-day International series that pace spearhead Mitchell Starc was the best death-overs bowler in the world and that he was a "great asset to the team".
Australia और West Indies के बीच 3 मैचों की ODI Series को Australia ने 2-1 से अपने नाम कर T20 Series में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है। वनडे सीरीज में Australia के लिए तेज़ गेंदबाज़ Mitchell Starc ने शानदार प्रदर्शन किया। 3 मैचों की ODI Series में उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किये और Man of The Series का खिताब अपने नाम किया। Mitchell Starc के इस शानदार प्रदर्शन के बाद Team के मुख्य कोच Justin Langer ने Mitchell Starc को लेकर बड़ी बात बोल दी है। दरअसल Mitchell Starc की तारीफ़ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच Justin Langer ने उन्हें White Ball क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कहा है।
#JustinLanger #MitchellStarc #AUSvsWI