Naxalites created a fierce night in Gaya, Bihar. After this, the brother-in-law of the lady head of Nagardih is shot dead in Dhangai of Barachatti police station area. The battalion of Cobra 205 took over the night late after the incident of Naxalites killing. An encounter took place late Saturday between the security forces and the Maoists. In this encounter, three Maoists including the zonal commander of the Maoists have piled up.
बिहार के गया में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धनगाई में नगरडीह के महिला मुखिया के देवर की गोली मार कर की हत्या दी है. नक्सलियों ने हत्या की घटना के बाद देर रात कोबरा 205 के बटालियन ने मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में माओवादियों के जोनल कमांडर सहित तीन माओवादी ढेर हो गए हैं.
#BiharEncounter #GayaEncounter #oneindiahindi