The country has been hit by the Corona epidemic, where more than 9 million cases have been reported so far. The capital Delhi is badly affected by this, where the third wave of corona virus has come. Due to which the number of patients is increasing rapidly. In view of which arrangements are being made in hospitals. Delhi Health Minister Satyendra Jain said that Kejriwal government has increased the number of beds in hospitals.
देश कोरोना महामारी की चपेट में आ गया है, जहां अब तक 90 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली इससे बुरी तरह प्रभावित है, जहां पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ गई है। जिस वजह से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए अस्पतालों में इंतजाम किए जा रहे हैं।वंही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ा दी है
#CoronavirusIndiaUpdate #CoronaEpidemic #DelhiSatyendraJain