प्रशासन की अनुमति के बगैर हुई साइकिल दौड़ शिवम मौर्या ने जीता प्रथम पुरस्कार

Bulletin 2020-11-23

Views 4

अयोध्या जिले में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कई जगहों पर मनाया गया जन्मदिन कहीं कटे केक तो कहीं बांटी मिठाईयां। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर सपा नेत्री रोली यादव ने 17 किलोमीटर साइकिल दौड़ करा कर जन्मदिन पर धन्यवाद ज्ञापित किया फैजाबादसायकिल दौड़ जमोली खुर्द फैजाबाद सुल्तानपुर बॉर्डर से चलकर तहसील बीकापुर में आकर खत्म हुई प्रशासन द्वारा साइकिल दौड़ की अनुमति न दिए जाने से सपा नेत्री तथा पुलिस प्रशासन के बीच हुई तू तू मैं मैं, साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।। सहादतगंज फैजाबाद के शिवम मौर्या ने जीती साइकिल दौड़, प्रथम पुरस्कार के रुप में सपा नेत्री द्वारा नई साइकिल शिवम मौर्या को दी गई द्वितीय पुरस्कार सहादतगंज के ही कुलदीप यादव ने जीता उन्हें पुरस्कार स्वरूप टाइन घड़ी दी गई तृतीय पुरस्कार सहादतगंज के ही देवा मौर्या ने जीता जिन्हें अनाज का बखार पुरस्कार स्वरूप दिया गया चौथे पुरस्कार के रुप में न्नसा बाजार फैजाबाद के इंद्रेश कुमार वर्मा को ₹1000 का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS