Severe cyclonic storm Nivar is expected to bring heavy rainfall to Chennai when it makes landfall between Mamallapuram and Karaikal on Wednesday evening. The IMD said a storm surge of about 2m above the sea level is likely around the time of landfall, causing inundation of low-lying areas.Watch video,
चक्रवाती तूफान 'निवार' धीरे-धीरे ताकतवर होता जा रहा है. समुद्र में तूफानी लहरें उठ रही हैं तो वहीं चेन्नई में बारिश का दौर शुरु हो गया है, इस वक्त राज्य के कई इलाकों में रूक-रूक बारिश हो रही है, मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर, 2020 की शाम को तूफान कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तटों पर टकराएगा और इस दौरान 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, फिलहाल प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. देखें वीडियो
#CycloneNivar #Chennai #TamilNadu