इटावा जनपद के भरथना में प्रशासन द्वारा बनाई गई गौशालाओं में आए गोवंश की मौत हो रही है लेकिन इसका कारण अभी तक पता नहीं लग पाया। यही सवाल उठता है भरथना के प्रशासन के ऊपर कि जहां पर गाय को हिंदुस्तान में एक गौ माता का दर्जा दिया गया है और उसी गोमाता को मां मानने वाले लोग मृतक गोमाता के शव को रस्सियों से खींचते हुए नजर आ रहे हैं। यह सवाल उठता है भरथना प्रशासन के ऊपर कि आखिर गौमाता के शव को किस तरीके से गौशाला में घसीटा जा रहा है। लेकिन प्रशासन के इस पर कार्रवाई करेगा यह सवाल उठता है भरथना के प्रशासन के ऊपर या भरथना की प्रशासन की मिलीभगत के कारण कर्मचारी घसीट रहे हैं गौ माता के शव को।