There will be huge demonstrations in the country's capital Delhi on 26 and 27 November(Thursday and Friday). A large number of farmers of Punjab and Haryana are marching towards the country's capital Delhi against the new agricultural laws of the Narendra Modi government at the center. It is being claimed that thousands of farmers will perform in Delhi today under the banner of Bharatiya Kisan Union.
देश की राजधानी दिल्ली में 26 और 27 नवंबर यानी गुरुवार और शुक्रवार को विशाल प्रदर्शन होने वाला है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान बड़ी संख्या में देश की राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.
#FarmersMarch #FarmersProtest #FarmLaw2020