Chinese President Xi Jinping has congratulated the US elected President Joe Biden on the election victory. Jinping hopes to resolve differences between the two countries and increase cooperation between the world's two largest economies. Jinping sent a message congratulating Biden for his election as US President.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को आखिरकार चुनावी जीत की बधाई दे दी है. जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच आपसी मतभेदों को दूर करने और दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद जताई है.जिनपिंग ने बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर उनके निर्वाचन के लिए बधाई देते हुए एक संदेश भेजा।
#USElection #JoeBiden #XiJinping