गुरुवार को पुदुचेरी के पास चक्रवात निवार के बाद चेन्नई में तेज हवाओं का असर देखा गया। चक्रवात निवार के प्रभाव के कारण रात भर हुई बारिश के बाद चेन्नई शहर के कुछ हिस्सों में जल-जमाव भी देखा गया। शहर के कई हिस्सों में पेड़ भी उखड़ गए। चेन्नई कॉर्पोरेशन के कार्यकर्ता आज मरीना बीच और नुंगमबक्कम क्षेत्रों के पास सड़कों की सफाई कर रहे हैं।