क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? इन सवालों पर कानपुर की पीड़िता ने कहा, 14 अगस्त को लड़के ने बुलाकर मेरे ऊपर कई बार चाकुओं से हमला किया लेकिन मैं किसी तरह बच गई थी. उसके घरवालों की हैसियत जिसकी दो टाइम भोजन की व्यवस्था भी नहीं है वो इतने महंगे वकील कहां से हायर करता है. वो लोग मेरा जेवर बेचकर और मेरी कमाई खाकर ही अपने घर का खर्च चला रहे थे. वो लड़का कहता है कि मेरे पीछे बहुत बड़े लोगों का हाथ है. तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी.#LoveJihad #DeshKiBahas