इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा दावा किया है। आइएमसी ने कहा कि कई हिंदू लड़के-लड़कियां उनके संपर्क में हैं, जो सनातम धर्म छोड़कर मुसलमान होना चाहते हैं और अपने पसंद के मुस्लिम लड़के और लड़की से शादी करना चाहते हैं। आइएमसी के संस्थापक और अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि ऐसे हिंदू लड़के और लड़कियों की सामूहिक शादी का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट से आगामी 21 जुलाई को सामूहिक शादी के कार्यक्रम आयोजन की अनुमति मांगी है।
#ittehadmillatcouncil #imc #maulanatauqeerraza #religiousconversion #maulanatauqeerrazaspeech #islam