लखीमपुर खीरी- इन दिनों का उचौलिया में बंदरों का बहुत ही आतंक है बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं कई बार विभाग को जानकारी दी जा चुकी है। लेकिन इस ओर जिम्मेदार विभाग मौन बना हुआ है और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बताते चलें ताजा मामला कस्बा उचौलिया का है जहां पर बंदरों के आतंक से एक मकान का छज्जा गिर गया छज्जे के नीचे बैठा पूरा परिवार उस हादसे की चपेट में आ गया जिसमें एक मासूम 3 वर्षीय बच्ची के साथ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कस्बा उचौलिया निवासी बीनू अपने परिवार के साथ छज्जे के नीचे बैठा हुआ था उसी दौरान भारी संख्या में बंदर आ गए और आतंक मचाने लगे इसी दौरान छत का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में चार लोग आ गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना एंबुलेंस 108 को दी गई एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मरीजों को लेकर इलाज के लिए पीएचसी उचौलिया ले गई।