इंदौर के प्रसिद्ध रोबोट चौराहे पर एक युवक ने हुड़दंग मचाया। युवक रोबोट चौराहे पर रोबोट के स्टेच्यू से तोड़फोड़ करने लगा लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई। पुरी घटना शहर की कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल उठा रही है। युवक काफी देर तक तमाशा करता रहा लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। घटना के बाद पुलिस पहुंची तब तक वह निकल कर भाग गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।