Josh Hazlewood has struck twice in the same over to take out Virat Kohli and Shreyas Iyer. From 53/0, India have slipped to 80/3. Kohli was on three when Adam Zampa dropped him at fine leg off the bowling of Pat Cummins. First wicket for Australia as Josh Hazlewood strikes to remove Mayank Agarwal for 22.
375 रन के जवाब में भारत की ओर मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने 4.1 ओवर में 50 रन जोड़े। हालांकि, मयंक अग्रवाल इसके बाद 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जोश हेजलवुड ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली को हेजलवुड ने 21 रन पर फिंच के हाथों आउट करवा दिया जबकि श्रेयस अय्यर भी हेजवुड की गेंद पर 2 रन बनाकर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए।
#INDvsAUS #1stODI #ViratKohli