सोनकच्छ - भोपाल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा रेत से भरे डम्फर और टेम्पो ट्रैवलर गाडी में टक्कर टक्कर के बाद लगी आग। टक्कर के बाद 3 लोग टेम्पो में फंसे, जलकर हुई तीनों की मौत। आग में जलकर 3 लोगो की हुई मौत देर रात की घटना, तीन म्रतक उज्जैन पिपलिंनाका निवासी डम्फर चालक मौके से हुआ फरार भौरासा थाने के सिकखेड़ी के पास की घटना।