पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पहला दीया जलाने के बाद देव दीपावली पर काशी दीयों की रोशनी से जगमगा गई है. काशी के 80 घाटों पर 15 लाख दीये जलाए गए हैं. दीयों के अलावा आर्टिफिशियल रोशनी से भी काशी के घाटों को सजाया गया है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर लेजर लाइट शो का लुत्फ उठाया. #DevDeepawali2020 #PMNarendraModi