उत्तर प्रदेश के अमेठी में घर से लापता युवक का शव बारह घंटे बाद गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला। मृतक युवक के पिता ने हत्या कर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के पटखौली मजरे रामचंद्रपुर गांव की है। सुबह गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ से एक युवक का लटकता हुआ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक की पहचान महेंद्र यादव पुत्र रती पाल यादव (25) निवासी पटखौली के रूप में हुई। मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा कल शाम 3 बजे कपिल के यहां मुर्गा खाने गया था। रात में रात में 10:30 बजे कपिल और कल्लू उनके घर पर आए और कहा कि आपका बेटा हमारे घर में कूद गया था, तो मैंने कहा कि वह घर पर बता कर गया था मुर्गा खाने जा रहा है। यदि आपके घर में कूदा था तो आपको 112 नंबर डायल करना चाहिए था। उसे पुलिस ने पकड़ा कर मुझे भी सूचित करते।