पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने देश में किसानों के विरोध को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार की रीति नीति पर सवाल खड़े किए है। पटवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी, आप पर देश ने एक नही बल्कि दो बार भरसक विश्वास जताया लेकिन अब आप देश के किसान और आमजन के साथ विश्वासघात कर रहे है। मोदी जी, आपसे निवेदन है कि किसानों की व्यथा को समझों और समाधान करों।