आज विश्व दिव्यांग दिवस है। ऐसे में विश्वभर में दिव्यांगों के लिए सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इसी के चलते इंदौर में व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट किया गया, जिसमें इंदौर, उज्जैन और भोपाल की टीमों ने भाग लिया। समाजिक न्याय और खेल विभाग के सहयोग से ये क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ जिसमें बकायदा क्रिकेट के सभी नियमों का पालन किया गया, चाहे लेगबाय का रन हो या एलबीडब्ल्यू।समाज के बराबर खड़ा रहना चाहते हैं, इसलिए पैरों की चोट भी नही दिखती इंदौर की दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि हम समाज के साथ बराबरी से खड़े होना चाहते हैं साथ ही आने वाले उन दिव्यांगों को ये सन्देश देना चाहते हैं कि खुद को कभी कम मत समझिए, मजबूरी नही मजबूती से आगे आइये।